गोहद : भिण्ड जिले की तहसील गोहद के आकाश खन्ना ने राजगढ़ में आयोजित जू-जित्सु राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 3 सितंबर तक चली जिसमें भाग लेकर अपने भार समूह में नेवाज़ा एवं फुल कांटेक्ट में 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किये एवं मध्यप्रदेश में अपने ज़िले का नाम रोशन किया है और वह अपनी जीत का श्रय अपने कोच जवान सिंह एवं अपने माता पिता को देते है।
आकाश का कहना है कि कोच के साथ साथ माता पिता की अहम भूमिका रहती है क्योंकि जब तक माता पिता बच्चों को मौका नहीं देंगे तब तक बच्चों के अंदर जो हुनर छुपा है वह बाहर कैसे आ सकता है इसलिए अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो से जोड़े जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे ।