भिंड : NCC का उद्देश्य है – एकता और अनुशासन, जिसका प्रमाण NCC कैडेट्स हमेशा देते आए है। इसी तरह का एक और उदाहरण 30 MP BN NCC के CATC कैंप में सामने आया। कैंप में अलग अलग जिलों से कुल 400 कैडेट्स आईटीआई कॉलेज भिंड में दस दिनों के लिए एक साथ रहे इसमें विद्यालय से लेकर डिग्री कॉलेजेस तक के कैडेट्स उपस्थित रहे। सभी कैडेट्स ने इस कैंप में कई सारे प्रकार के प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा लिए, जिसमे हैल्थ एंड हाईजीन, टाइम मैनेजमेंट, एनसीसी ऐम, सोशल मीडिया के नुकसान, नैशनल इंटीग्रेशन एंड अवेयरनैस, फायर फाइटिंग एवं ट्रैफिक रूल्स आदि जैसे विषयो पर प्रतिदिन चर्चाएं हुई और कैडेट्स को इनके बारे में बताया गया। बटालियन के पी आई स्टाफ द्वारा कैडेट्स को सेना के तौर तरीके, उसमे इस्तेमाल होने वाले हथियार, उनके पुर्जे, उनका इस्तेमाल, फायरिंग के उसूल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि जैसे क्षेत्रों के बारे में ज्ञान दिया गया और पी आई स्टाफ के संरक्षण में उनका प्रयोग भी करना सिखाया गया। इस कैंप का आज अंतिम दिवस था। अंतिम दिवस से एक दिन पहले कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे 30 MP BN के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ के निर्देशानुसार यह पूरा कार्यक्रम हुआ, इसमें कैंप के ऑफिसर सभी जेसीओ, एनसीओ, एएनओ, केडेट्स शामिल रहे, इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल अविनन्दर, सूबेदार मेजर मदन सिंह, सूबेदार राजेश सिंह, नायब सूबेदार संजीव सिंह,बी. एच. एम उमेश सिंह भदौरिया, हवलदार विजय सिंह, हवलदार धर्मेंद्र भदोरिया, नायक सनी सिकरवार मुख्य रूप से कार्यक्रम में मार्गदर्शन कर रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने अनेक प्रकार की संस्कृतियों का प्रदर्शन किया जैसे की किसी ने मराठी संस्कृति, राजस्थानी संस्कृति, गुजराती संस्कृति, भक्ति भाव आदि पर प्रस्तुतियां दी परंतु इन सभी के अलावा एक भाव जो की पूरे कार्यक्रम में देखने को मिला वह था देशभक्ति का और यह भाव हर एक कैडेट में नज़र आया। कैडेट्स ने अपने नृत्य, गीत, कहानी, कविता, भजन, भाषण, नाट्यकला आदि द्वारा अपने भाव व्यक्त किए और प्रस्तुतियों के उपरांत सर्वोत्तम प्रस्तुतियों को ज्यूरी द्वारा रिपब्लिक डे परेड एवं नेशनल कैंप के लिए चयनित करके उन्हे पृस्कृत किया गया। सभी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम के दौरान एकता का परिचय दिया और एक दूसरे को प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत बैटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बताई।
रात्रि के कार्यक्रम के उपरांत, प्रातः काल में कैंप के समय में उत्तम प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़ द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए ।
तथा कैंप के दौरान अपना कीमती समय एवं योगदान देने वाले लोगो को भी बेहतरीन रूप से सी.ओ. साहब द्वार सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से कैंप की सफल समाप्ति के साथ सभी कैडेट्स को उनके घरों पर सुरक्षित पहुचाया गया।