Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना : इंटक की परीक्षा हुई संपन्न, विजेता, उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र किये वितरित

मुरैना / इंडिया नेशनल टेस्ट फॉर एंड कल्चर हेरिटेज द्वारा आयोजित क्विज परीक्षा अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पुरातत्व संग्रहालय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें मुरैना शहर के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इसके प्रथम राउंड में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर क्विज परीक्षा संपन्न हुई।

      पुरातत्व विभाग के अशोक शर्मा ने बताया प्रथम स्थान पर शासकीय मॉडल स्कूल माध्यमिक विद्यालय मुरैना के छात्र अजय एवं यशवीर कुशवाहा रहे। द्वितीय स्थान पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सीएफ मुरैना के छात्र अमित व सुमित रहे। तृतीय स्थान पर जैक एंड जिल स्कूल के छात्र यश शर्मा और आर्यन शर्मा रहे। चतुर्थ स्थान पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसएएफ मुरैना के छात्र अंकित एवं आकाश रहे। परीक्षा उपरांत विजेता, उप विजेता टीमों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

       इस अवसर पर शासकीय मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरैना से मुन्नालाल शर्मा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसएएफ मुरैना से वासुदेव प्रजापति, प्रवेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, समाजसेवी रामनिवास शर्मा उपस्थित थे। प्रथम टीम का स्टेट क्विज के लिए चयन किया गया।

[gtranslate]