मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे 44 पर एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर जा रहे एक कंटेनर से 1600 मोबाइल की चोरी हो गई. इन मोबाइलों की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सबसे शर्मनाक बात ये है कि मोबाइल चोरी होने के बाद सागर जिले के बादरी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जबकि कंटेनर का चालक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घूमता रहा. जब इसकी सूचना सागर रेंज के आईजी को मिली तो उन्होंने बांदरी थाना प्रभारी सहित एएसआई को मामले में निलंबित कर दिया है.
सागर : कंटेनर से एप्पल कंपनी के 1600 मोबाइल फोन उड़ा ले गए चोर, नहीं दर्ज हुई FIR; थाना प्रभारी सहित SI निलंबित
