ग्वालियर : शासकीय उचित मूल्य की जिले की सभी दुकानें शनिवार 31 अगस्त को प्रात: 8 बजे से सायंकाल 4 बजे तक खुली रहेंगीं। इस दिन खासतौर पर उन उपभोक्ताओं को राशन वितरित किया जायेगा, जिन्होंने अभी तक अगस्त माह का राशन नहीं लिया है। शेष उपभोक्ताओं से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने आदेश जारी कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के प्रबंधकों व विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के शेष उपभोक्ताओं को बुलाकर राशन प्रदान करें। शेष उपभोक्ताओं की सूची भी सभी दुकानदारों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक द्वारा 31 अगस्त को राशन वितरित नहीं किया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। जिले के सभी सहायक व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इस दिन अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही यदि दुकान खुली नहीं पाई गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।