Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मुरैना : साहिल कुशवाहा ने वर्ल्ड ताइक्वांडो ट्रेनिंग कैंप के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किया प्रस्थान

मुरैना : जिले के उभरते ताइक्वांडो खिलाड़ी साहिल कुशवाहा ने वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए प्रस्थान किया है। यह ट्रेनिंग कैंप 21 से 29 अगस्त तक चलेगा, जिसमें साहिल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण कैंप के दौरान साहिल अपने कौशल, प्रतिभा, और कठिन परिश्रम का प्रदर्शन करेंगे, जिसके आधार पर उन्हें साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होने का अवसर मिल सकता है।

कोच विनोद कुशवाहा का मार्गदर्शन

साहिल के इस सफर में उनके कोच विनोद कुशवाहा का जी मार्गदर्शन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विनोद कुशवाहा, जी जो खुद ताइक्वांडो के एक अनुभवी और जाने-माने कोच हैं, ने साहिल को शुरू से ही प्रशिक्षित किया है। उन्होंने साहिल को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाया, बल्कि मानसिक रूप से भी इस उच्च स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। विनोद कुशवाहा ने साहिल को विभिन्न तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं में प्रशिक्षित किया, जिससे वह इस कैंप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। कोच विनोद कुशवाहा का मानना है कि साहिल में एक सच्चे चैंपियन बनने की क्षमता है और अगर वह इसी तरह मेहनत करते रहे तो उनका चयन साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए निश्चित है।

साहिल की इस महत्वपूर्ण यात्रा को शुभकामनाएं देने के लिए निहारिका स्कूल में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश सर, मनोज यादव चेतन सिंह सभी शिक्षकगण, छात्र, और साहिल के करीबी दोस्त उपस्थित थे। साहिल के सम्मान में फूल-मालाओं से सुसज्जित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य राकेश सर ने इस मौके पर कहा, “साहिल हमारे स्कूल का गौरव हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन से यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। हम सभी को उन पर गर्व है और हम उनके सफल भविष्य की कामना करते हैं।”

साहिल कुशवाहा ने इस विदाई समारोह के दौरान अपने कोच, परिवार, और स्कूल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे कोच विनोद कुशवाहा सर, मेरे स्कूल निहारिका के सभी शिक्षकगण और मेरे दोस्त, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया, का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। उनके समर्थन और मार्गदर्शन के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं वादा करता हूं कि इस कैंप में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और साउथ कोरिया के लिए चयनित होने की हर संभव कोशिश करूंगा।”

साहिल की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने पूरे मुरैना में गर्व और उत्साह का माहौल बना दिया है। उनके परिवार, दोस्तों, और स्थानीय समुदाय में एक खास उमंग है। साहिल की सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे मुरैना के लिए गर्व का विषय है। मुरैना के नागरिक साहिल के इस महत्वपूर्ण सफर में उनके साथ हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

[gtranslate]