Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

बालाघाट : रायसेन बनी विजेता, फायनल में छिंदवाड़ा को 2-0 से किया पराजित

बालाघाट : अंर्तजिला सीनियर महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फायनल मैच रविवार दोपहर 02 बजे रेंजर कॉलेज मैदान खेला गया। रायसेन और छिंदवाड़ा के बीच खेले गए फायनल मुकाबले के रोमांचक मैच में 2-0 से छिंदवाड़ा को पराजित कर रायसेन प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी। प्रतियोगिता की विजेता रायसेन और उपविजेता छिंदवाड़ा टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया।

सीनियर महिला अंर्तजिला महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के फायनल मैच और समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर मृणाल मीणा, आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश रंगलानी, चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष अभय सेठिया महिला नेत्री लता एलकर, समाजसेवी कमलजीतसिंघ छाबड़ा, ऋषभदास वैद्य और सुभाष गुप्ता उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रशासनिक रूप से हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जिले के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने वालो के सहयोग से जिले को स्पोट्स हब बनाने का काम भी किया जाएगा।

विगत 12 अगस्त मध्यप्रदेश फुटबॉल एशोसिएशन के मार्गदर्शन और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एशोएिशन के तत्वाधान में मुख्यालय के रेंजर कॉलेज मैदान में सीनियर महिला अंर्तजिला फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा था। जिसमें 09 जिलो इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रायसेन, सिंगरौली, ग्वालियर, खरगौन और सिहोर की सीनियर महिला फुटबॉल टीमो ने हिस्सा लिया था।

जिसमें अंक तालिका में सर्वाधिक अंक के साथ रायसेन और छिंदवाड़ा की टीम ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिसका फायनल मैच रविवार को खेला गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोशिएशन सचिव सुनील यादव ने बताया कि सीनियर महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश की सीनियर महिला टीम में चयनित किया जाएग। जो आगामी समय में नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

[gtranslate]