बालाघाट : अंर्तजिला सीनियर महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फायनल मैच रविवार दोपहर 02 बजे रेंजर कॉलेज मैदान खेला गया। रायसेन और छिंदवाड़ा के बीच खेले गए फायनल मुकाबले के रोमांचक मैच में 2-0 से छिंदवाड़ा को पराजित कर रायसेन प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी। प्रतियोगिता की विजेता रायसेन और उपविजेता छिंदवाड़ा टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया।
सीनियर महिला अंर्तजिला महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के फायनल मैच और समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर मृणाल मीणा, आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश रंगलानी, चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष अभय सेठिया महिला नेत्री लता एलकर, समाजसेवी कमलजीतसिंघ छाबड़ा, ऋषभदास वैद्य और सुभाष गुप्ता उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मीणा ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रशासनिक रूप से हरसंभव प्रयास किया जाएगा। जिले के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने वालो के सहयोग से जिले को स्पोट्स हब बनाने का काम भी किया जाएगा।
विगत 12 अगस्त मध्यप्रदेश फुटबॉल एशोसिएशन के मार्गदर्शन और डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एशोएिशन के तत्वाधान में मुख्यालय के रेंजर कॉलेज मैदान में सीनियर महिला अंर्तजिला फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा था। जिसमें 09 जिलो इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रायसेन, सिंगरौली, ग्वालियर, खरगौन और सिहोर की सीनियर महिला फुटबॉल टीमो ने हिस्सा लिया था।
जिसमें अंक तालिका में सर्वाधिक अंक के साथ रायसेन और छिंदवाड़ा की टीम ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिसका फायनल मैच रविवार को खेला गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोशिएशन सचिव सुनील यादव ने बताया कि सीनियर महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश की सीनियर महिला टीम में चयनित किया जाएग। जो आगामी समय में नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।