बालाघाट : बालाघाट से भोपाल व इंदौर जाने वाली यात्री बसों पर दो विभागों ने जुर्माना लगाया है। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशों के बाद परिवहन और यातायात विभाग रविवार सुबह यह कार्यवाही की गई है। आरटीओ श्री अनिमेष गड़पाल ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा किराया निर्धारित है लेकिन कुछ यात्री बसों द्वारा निर्धारित किराए से अधिक किराया लेने के समाचार प्रकाशित भी हुए है। रविवार सुबह की गई कार्यवाही में 6 यात्री बसों व एक भारी पर 47700 रुपये लगाए गए है। बालाघाट से भोपाल व इंदौर चलने वाली एसी व नॉन एसी बसों का अलग अलग किराया है।
किराया अधिक लेने के सम्बंध में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। बालाघाट से इंदौर एसी का किराया 1583 रुपये, नॉन एसी का 1267, भोपाल के लिए नॉन एसी 896 व एसी 1120 रुपये निर्धारित है। सूत्रसेवा, नंदन, वर्मा और पवन ट्रेवेल्स पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।