Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

L.C.S क्रिकेट क्लब मैच में अविनाश पाठक का शानदार प्रदर्शन

L.C.S क्रिकेट क्लब मैच में अविनाश पाठक का शानदार प्रदर्शन

L.C.S क्लब लखनऊ क्रिकेट मैच में अविनाश पाठक का शानदार प्रदर्शन रहा पाठक ने L.C.S क्रिकेट क्लब की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया पाठक का चयन ऑलराउंडर के रूप में हुआ था पाठक ने बताया उन्होंने 87 गंदों पर 126 रन की शानदार पारी खेली और जब बॉलिंग की बारी आई तब उन्होंने 6 विकेट झटके और अपने टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप अच्छा प्रदर्शन किया । बता दें पाठक भिंड जिले के गोहद तहसील से आते है । वह काफी मेहनत करते है।

बचपन में ही उनके पिता का हाथ उनके सिर से उठ गया था। पाठक बताते है उन्हे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है

फिर भी वह लग्न से मेहनत करते रहते है। उनका सपना है कि वह अपना और अपने जिले का नाम रोशन करें और क्रिकेट जगत में अपनी एक अनोखी पहचान बनाएं।

[gtranslate]