L.C.S क्रिकेट क्लब मैच में अविनाश पाठक का शानदार प्रदर्शन
L.C.S क्लब लखनऊ क्रिकेट मैच में अविनाश पाठक का शानदार प्रदर्शन रहा पाठक ने L.C.S क्रिकेट क्लब की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया पाठक का चयन ऑलराउंडर के रूप में हुआ था पाठक ने बताया उन्होंने 87 गंदों पर 126 रन की शानदार पारी खेली और जब बॉलिंग की बारी आई तब उन्होंने 6 विकेट झटके और अपने टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप अच्छा प्रदर्शन किया । बता दें पाठक भिंड जिले के गोहद तहसील से आते है । वह काफी मेहनत करते है।
बचपन में ही उनके पिता का हाथ उनके सिर से उठ गया था। पाठक बताते है उन्हे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है
फिर भी वह लग्न से मेहनत करते रहते है। उनका सपना है कि वह अपना और अपने जिले का नाम रोशन करें और क्रिकेट जगत में अपनी एक अनोखी पहचान बनाएं।