बृजेन्द्र बंसल मालनपुर ( सह.संपादक – इतिहास न्यूज)
मालनपुर : शुक्रवार को मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाना पुल के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला के गले से सोने की जंजीर खींच ली और फरार हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल भदोरिया निवासी गोहद चौराहा शुक्रवार को दोपहर अपनी बहन किरन को बरेठा पुल के पास से बाइक पर बिठाकर गोहद चौराहा अपने घर जा रहे थे वह पाना पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बाइक पर बैठी महिला के गले से सोने की जंजीर झपट्टा मार कर खींच ली, बाइक पर सवार भाई बहन संभल पाते तब तक वह लोग फरार हो चुके थे l पीड़ित ने घटना थाने आकर बताई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
इनका कहना है
थाना प्रभारी टीम के साथ तपत्तीस करने में जुटे हुए हैं जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे
सौरभ कुमार ( एसडीओपी गोहद )