Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

BSNL यूजर्स के लिए अच्छी खबर, 10 हजार 4G टॉवर हुए इंस्टाल, जल्द मिलेगी हाई इंटरनेट स्पीड

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन या फिर मोबाइल में BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। BSNL यूजर्स को जल्द ही 4G इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिल सकती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने 4G टॉवर इंस्टालेशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया की तरफ से रिचार्ज प्लान्स महंगे किए जाने के बाद BSNL लगातार अपने फैंस को खुशी दे रही है। निजी कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने के बाद BSNL ने तुरंत एक सस्ता और किफायती प्लान पेश कर दिया था। अब कंपनी ने एक और बड़ी गुड न्यूज दे दी है।

सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल की तरफ से ऐलान किया गया है कि कंपनी ने देश के अलग अलग हिस्सों में 10 हजार 4G टॉवर इंस्टाल कर लिए हैं। BSNL की तरफ से यह ऐलान करते ही इस बात की गुंजाइश बहुत अधिक बढ़ गई है कि कंपनी जल्द ही 4G सर्विस को शुरू कर सकती है।

आपको बता दें कि अप्रैल महीने तक बीएसएनएल ने पूरे देश में करीब 3500 टॉवर इंस्टाल किए थे लेकिन, अब जुलाई के महीने में यह संख्या 10 हजार पर पहुंच गई है। BSNL के 4G टॉवर लगने के बाद अब BSNL यूजर्स को 5G सर्विस की भी उम्मीद बढ़ गई है। 4GB टॉवर लगाने का BSNL को एक सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि वह भविष्य में इसे बेहद आसानी से 5G में बदल सकेगी।

4G यूजरबेस में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें कि जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए कंपनी पिछले काफी दिनों से 4G टॉवर को इंस्टाल करने का काम कर रही है। कंपनी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी कि आत्म निर्भर भारत पहल के तहत देश में 10 हजार साइट पर 4G टॉवर इंस्टालेशन का सेलिब्रेशन। एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा 4G यूजर्स का बेस बना लिया है।

[gtranslate]