Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

व्हाट्सएप स्कैम ; WhatsApp Hack करने का नया तरीका, एक गलती और स्कैमर्स के पास होगा आपका अकाउंट

WhatsApp Hack: वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेज प्लेटफॉर्म है. इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल और ऑफिस दोनों तरह के कामों में होता है. क्या हो अगर कोई आपका WhatsApp Account हैक कर ले? ऐसा कुछ लोगों के साथ हुआ है, जिसे बाद पुलिस ने इस मामले में लोगों को सावधान किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला, जिसकी वजह से आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

अभी मार्केट में नया स्कैम करने का तरीका आया है जिसमें कि लोगों की मदद से अन्य लोगों का व्हाट्सएप अकाउंट हैक किया जाता है जिसमें स्कैमर्स द्वारा एक वेबसाइट चलाई जा रही है जिसमें पैसे कमाने का लालच देकर स्कैमर्स व्हाट्सएप का एक्सेस अपने पास कर लेते है

आज हम आपको बताने जा रहे है किस प्रकार लोगों का व्हाट्सएप हैक हो रहा है बात करें तो इस वेबसाइट पर मेटा का लोगो लगा हुआ है ।

 अभी मार्केट में वेबसाइट ( https://h5.k5o5.com/ ) युक्त लिंक की मदद से स्कैमर्स लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर लोगों को उनके फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को इनवाइट करने पर 350 रुपए प्रति इनवाइट करने का लालच देकर व्हाट्सएप का एक्सेस लिया जाता है अनजान वेबसाइट जिसमें कोई व्यक्ति नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट डिटेल्स के साथ रजिस्टर करता है। रजिस्टर करते ही उसके बैंक अकाउंट में 10 रुपए आते है

 

जनरेट की गई लिंक को युक्त व्यक्ति अपने फैमिली मेंबर्स, फ्रैंड्स और रिश्तेदारों को भेजकर उनकी पर्सनल जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ बैंक जानकारी के साथ अनजान वेबसाइट पर रजिस्टर करवाते है फिर जनरेट की गई लिंक पर क्लिक करने पर क्यू आर कोड सामने आता है। फिर उस क्यू आर कोड को युक्त व्यक्ति अपने फैमिली मेंबर्स, फ्रैंड्स और रिश्तेदारों के व्हाट्सएप में जाकर लिंक्ड डिवाइस पर क्लिक करके उस क्यू आर कोड को स्कैन करता है क्यू आर कोड को स्कैन करते ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस स्कैमर्स के हाथ में पहुंच जाता है। जब आपका व्हाट्सएप का एक्सेस किसी के पास होगा तो वह आपके व्हाट्सएप के माध्यम साइबर क्राइम को अंजाम दे सकता है।

फिर स्केमर्स आपके व्हाट्सएप के माध्यम से अन्य लोगों से पैसे मांगते है या ट्रेंडिंग में लॉस रिकवर या फिर ट्रेडिंग में लाभ दिलाने का लालच देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते है और आपका डाटा पूरा ले लेते है जिसे अन्य फ्रॉड कंपनियों को बेच देते है।

आपके व्हाट्सएप से इस तरह की गतिविधियां होने पर जिन लोगों के साथ आपके व्हाट्सएप के माध्यम से फ्रॉड किया जाता है उनके द्वारा आपके व्हाट्सएप को रिपोर्ट किया जाता है ।

इस प्रकार की गतिविधियां आपके व्हाट्सएप अकाउंट से होने पर आपके व्हाट्सएप अकाउंट को अस्थाई या स्थाई रूप से बंद/बैन कर दिया जाता है और आपका व्हाट्सएप हमेशा के लिए बंद हो जाता है ।भविष्य में आपके द्वारा युक्त पोर्टल पर दी गई बैंक डिटेल्स पर किसी फ्रॉड स्कैम का रुपए आपके अकाउंट में आता है । तो आप साइबर क्राइम के अंतर्गत आयेंगे इस प्रकार की गतिविधियां में भाग लेने से बचे।

साइबर क्राइम

साइबर क्राइम व ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. यहां तक विज्ञापनों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश जारी है. ऐसे में मोबाइल ऐप या लिंक का उपयोग करते समय आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि एक छोटी सी गलती चुटकियों में आपका अकाउंट खाली कर सकती है।

पासवर्ड सुरक्षित रखें

मजबूत पासवर्ड बनाएं। यदि संभव हो तो यूजरनेम और पासवर्ड की टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें। अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और यह आपका नाम, मोबाइल नंबर वाले नहीं होने चाहिए।

सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग करें

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें। एक वायरलेस नेटवर्क का सुरक्षित रूप से कॉन्फिगर करें और अपने लैपटॉप के लिए एंटीवायरस और सिक्योरिटी वॉल का उपयोग करें।

फिशिंग ईमेल्स का सतर्कता से परीक्षण करें

किसी भी अनवांटेड ईमेल या मैसेज के विश्वासघातक लिंक्स या अटैचमेंट्स को क्लिक न करें, और उनसे कोई व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें। ये आपको बड़ा नुकसान कर सकते हैं।

अपडेट्स को नियमित रूप से चेक करें

अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर, एंटीवायरस, और सुरक्षा सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि आपका डिवाइस सुरक्षित रहे।

साइबर फ्रॉड की जानकारी रखें

आपको साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक रहना बहुत महत्वपूर्ण है। आप ब्लॉग्स, न्यूजलेटर्स, और सुरक्षा जानकारों के साथ रहकर अपने जागरूकता को बढ़ा सकते हैं। सरकार भी समय-समय पर सुरक्षा गाइडलाइन जारी करती है।

बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें

वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग की जानकारी केवल सुरक्षित और प्रमाणित वेबसाइट्स पर ही साझा करें और वित्तीय लेन-देन की जानकारी को व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रखें। अपने ईमेल और मोबाइल में बैंकिंग संबंधी जानकारी लिखकर न रखें।

नोट – हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। दी गई जानकारी लोगों से जुटाई गई है और साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।

[gtranslate]