उज्जैन में 15वीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का 12 से 14 जून तक आयोजन ,मध्यप्रदेश में हो रहा है। जिसके लिए गवर्नर श्रीमान मंगुभाई पटेल और राकेश सिंह मंत्री लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संदेश दिया गया कि खेल प्रतियोगिता का अयोजन सबल,समर्थ राष्ट्र निर्माण की पहल है । आशा है , राष्ट्रिय प्रतियोगिता खिलाड़ियों को निखारने का काम करेगी । बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की ,और इस प्रतियोगिता का अयोजन महाकाल की नगरी में कराया जा रहा इसलिए ये गर्व की बात है,जिसमें मुरैना से बालक-बालिका भाग लेंगे । जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।
जिनके नाम अंकिता पुत्री सर्वनाम कुशवाह ,काजल कुशवाह पुत्री हिमाचल कुशवाह अनुष्का पुत्री सर्वनाम सिंह । बालक वर्ग सुमित शर्मा पुत्र चंद्रप्रकाश शर्मा , रोबिन सिरधाना पुत्र श्रीकृष्णा सिरधान, सौरभ पुत्र हिमाचल कुशवाह ,अभिषेक व्यास पुत्र श्री लोकेंद्र व्यास भाग लेंगे । मुरैना से विनोद कुशवाह जी मध्य प्रदेश से रेफरी की भूमिका निभाएंगे ।मुरैना से संदीप सिंह और साहिल कोच और सौरव कुशवाह मैनेजर की भूमिका निभाएंगे।मुरैना से निहारिका स्कूल के संचालक श्री राकेश कुशवाह जी और संदीप गुप्ता जी ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की।