सागर; पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन आफ इंडिया के द्वारा डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम सहारनपुर उप्र में 7-8 जून को 7वी नेशनल पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
मध्यप्रदेश पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा इनाम खान के द्वारा 7 दिव्यांगों की विभिन्न केटेगरी में पैरा पुमासे,पैरा कैरयुगू ताइक्वांडो में उज्जैन से कुमारी मनिस्विता तिवारी सेरेब्रल पाल्सी में सिल्वर मैडल, इंदौर से सपना शर्मा व्हीलचेयर युजर गोल्ड मेडल, भोपाल से कुमारी कनिष्का शर्मा मूक वधिर गोल्ड मेडल, श्योपुर से रजत अली शारीरिक दिव्याग ब्रोस मेडल, रतलाम से प्रफुल्ल शर्मा ब्रोंज मेडल प्राप्त किया, इस पैरा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कोच मुजीब खान,कपिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, मिथिलेश कैमरे, पैरा ताइक्वांडो मप्र के सचिव विनोद कुशवाहा, पैरालंपिक मध्यप्रदेश के सचिव इकराम खान का सहयोग रहा।