Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ग्वालियर : 6 वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मिलीं कलेक्टर, प्रदेश सहित 7 राज्यों की टीमें ले रही है भाग

खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा ग्वालियर दुर्ग और सुनाया जाएगा लाइट एण्ड साउंड

ग्वालियर : 6 वीं स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर के लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर की मध्यप्रदेश सात राज्यों की टीमें भाग ले रही है। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान ने खेल मैदान पर पहुँचकर खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया।

राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप में मेजवान मध्यप्रदेश सहित तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। यह सभी टीमें डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया एवं प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 120 खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और मुम्बई के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने विजय हासिल की। दूसरा मैच मध्यप्रदेश और तमिलनाडु के बीच हुआ इसमें मध्यपदेश की टीम ने विजयश्री हासिल की।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ ग्वालियर आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और खेल भावनाओं के साथ अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर एलएनआईपीई रजिस्ट्रार श्री अमित यादव मध्यप्रदेश टीम के फाउंडर श्री जण्डेल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बाहर से आए खिलाड़ियों को ग्वालियर का लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम दिखाया जाएगा 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से पधारे क्रिकेट खिलाडियों को प्रशासन की ओर से ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग और लाइट एण्ड साउंड दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 23 मई शाम को ग्वालियर दुर्ग पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। इसके साथ ही लाइट एण्ड साउंड कार्यक्रम का भी आनंद दिलाया जाएगा।

[gtranslate]