Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भोपाल : सीहोर में 105 करोड़ रूपये लागत के “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्था” का लोकार्पण

दिव्यांगजन को सभी सुविधाएँ मिलेगी एक छत के नीचे

भोपाल : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने सीहोर में 105 करोड़ रूपये की लागत के “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास संस्थान” का लोकार्पण किया। यह देश का 9वॉ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास केन्द्र है।

21 प्रकार की दिव्यांगताओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होंगी

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधाएँ एक छत के नीचे उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुर्नवास केन्द्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर में निर्मित “राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान” 105 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ के परिसर में तैयार हुआ है। इसमें दिव्यांगजनों के लिए सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 6 करोड़ रुपए के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इसमें 21 प्रकार की दिव्यांगताओं से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संस्थान परिसर में प्रशासन और अकादमिक ब्लॉक, सेवा ब्लॉक, छात्रावास एवं बहुउद्देशीय हॉल सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। पुनर्वास सेवाओं में न्यूरो-थेरेपी, फिजियो-थेरेपी, स्पीच-थेरेपी, ऑक्युपेशनल-थेरेपी, एमआरआई, सीटी स्कैन, रेडियोलॉजी, एक्स-रे, डे-केयर सर्विस, ओपीडी, टेली काउंसलिंग और आउटरीच ओपीडी सुविधा उपलब्ध होंगी। 

सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास मूल सिद्धांत पर कार्य कर रही है। इसमें समाज के दिव्यांगजन का कल्याण भी समाहित है। दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हम कृत संकल्पित है। विधायक श्री सुदेश राय सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

[gtranslate]