भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) के तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह आग वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल पर लगी है। और इसके साथ यह आग लगातार फैलती जा रही है। आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में लगी आग
बताया जा रहा है कि अरेरा हिल्स में स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंत्रालय भवन में हड़कंप मच गया। आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है। आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है। इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है। आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग बुझाने का काम अभी जारी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने न दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ भवन में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। कलेक्टर भोपाल ने सूचना दी कि पुराने वल्लभ भवन में आग लगी है। मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर्स तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को सुरक्षित रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश यही होगी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।