Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

RGPV यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला, CM यादव का एक्शन, VC समेत 5 पर FIR

RGPV University : एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को आरजीपीवी विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का यह प्रदर्शन कई दिनों से चला आ रहा था. करोड़ों की हेराफेरी मामले में रविवार को सीएम ने डॉ. मोहन यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने RGPV के कुलपति समेत कई अधिकारियों पर एफआई आर दर्ज कर ली.

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले में 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इनमें यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलसचिव प्रो. आरएस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुलपति प्रो. सुनील कुमार, मयंक कुमार (लाभार्थी), दलित संघ सोहागपुर पर 420 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

  क्या है पूरा मामला

आरोपितों सभी व्यक्तियों पर 19 करोड़ 48 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है. दरअसल कॉलेज प्रबंधन के इन सभी लोगों ने मिलकर छात्रों के पैसे को एक निजी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर बड़ी हेराफेरी की थी. इसकी जांच के लिए पिछले माह तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. गठित जांच समिति ने कल (शनिवार) को प्रारंभिक जांच में इन्हें दोषी पाया था. और अफआईआर दर्ज करने की बात कही थी. पुलिस ने राज्य शासन के बाद आज इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है.

सीएम मोहन यादव ने समिति को दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. उन्होंने लिखा कि मेरे संज्ञान में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही आर्थिक अनियमितता का प्रकरण सामने आया है। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1764313908960243781?t=nui4H42lcSXM9DON5PrHOA&s=19

मंत्री इंदर सिंह ने किया बारीकी से जांच कराने का दावा

वहीं इस मामले में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि यह बेहद गंभीर मामला है. मंत्री इंदर सिंह परमार ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से इसे लेकर चर्चा की और भरोसा जताया कि इस मामले में बारीकी से जांच की जाएगी. न सिर्फ कुलसचिव, कुलपति बल्कि जो भी इस मामले में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. खबर आ रही है कि इस मामले में कुलसचिव आरएस राजपूत को निलंबित कर दिया है और कुलपति को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है

ABVP ने की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

ABVP के छात्र जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी छात्रों से चर्चा करने RGPV पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने FIR दर्ज कराई दी है. जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। हम हर चीज की मुद्देवार जांच कराएंगे. इसके बाद एबीवीपी ने धरना समाप्त कर दिया.

[gtranslate]