Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

भिण्ड : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित “पुलिस जनसंवाद”, जिले के समस्त थानों में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याओं एवं उनके सुझावों को सुना

भिण्ड : माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव जी एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (मापुसे) द्वारा गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में आज रविवार दिनांक 13 मार्च 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 02.00 बजे तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के सभी थानों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में भिण्ड जिले के समस्त थानों में भी नियत दिनांक व समय पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पुलिस जनसंवाद कार्यकम में पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन श्री सुशांत कुमार सक्सेना (मापसे) पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री कुमार सौरम (मापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री डॉ० असित यादव (भापुसे) तथा अपने-अपने क्षेत्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। थाना माभनपुर के अन्तर्गत मंगल गार्डन में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक चंबल फोन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री सुांव सक्सेना द्वारा जन संवाद में कहा की पुलिस जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित जरूरी है और शासन की भी यही मंशा है ऐसे कार्यक्रम अब होते रहेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि जनता को पुलिस अपने बीच में मौजूद नजर आनी चाहिए। कानून प्रिय लोगों को प्रसन्नता और अपराधियों को खौफ नजर आना चाहिए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री कुमार सौरभ ने भी कप कि आम जनों को करने की आवश्यकता नहीं है पुलिस हर संभव आपकी मदद के लिए बड़ी है और आपने जो सुझाव और समस्याएं बताई है उन पर जल्द ही अमल किया जाएगा।

किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा

भिंड पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव ने आम जनों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा आप भय मुक्त होकर रहे हमारे द्वारा लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिससे आम जनों और पुलिस के बीच की बाई को दूर किया जाएगा उन्होंने कहा जिले में आम जनों को कोई समस्या नहीं आएगी पुलिस के द्वारा गुंडा बदमाश, माफिया पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आप जागरूक रहे सजग रहें कहीं भी कोई भी अपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है तो आप गोपनीय तौर पर पुलिस को शिकायत करें ताकि क्षेत्र में आमजन भय मुक्त रह सके।

प्रबुद्धजन बोले-पुलिस का समाज निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है

पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जन, जनप्रतिनिधि, गणमन नागरिक व्यापरीकरण, उद्योग क्षेत्र के प्रबंधक, प्रतिनिधि गण मौजूद रहे कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों ने कहा की पुलिस की समाज के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका होती है. जनप्रतिनिषियों, सरपंच, पार्षद आवि मालनपुर क्षेत्र अन्तर्गत लोगो की समस्याएँ सुनी गयी तथा उनका तत्काल निराकरण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोहद एसडीओपी सौरव कुमार और मालनपुर थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह परिहार की भूरि-भूरि प्रसंसा की तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिव, सरपंच तथा पार्षद इत्यादि विभिन्न कंपनियाँ के प्रबंधन गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

[gtranslate]