Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

एंडोरी पुलिस ने 22 लाख 80 हजार रुपए के अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर को वाहन सहित गिरफ्तार किया।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीयों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था।

गोहद : इसी तारताम्या में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी गोहद श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एंडोरी उपनिरिक्षक परशुराम अहिरवार दिनांक 29 फरवरी 2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराहेट से भोनपुरा रोड पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कर खड़ी है जिसमें गांजा भरा हुआ है तथा तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया प्राप्त निर्दोषों के पालन से थाना प्रभारी एंडोरी द्वारा स्थान बाराहेट भोनपुरा रोड आसन नदी के पुल से पहले पहुंचे तो एक सफेद रंग की कर दिखी पुलिस टीम द्वारा उस कार की घेराबंदी की गई तो पुलिस टीम को देखकर कर में बैठे संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा तीनों लोगों का पीछा कर पकड़ लिया गया तथा कार क्रमांक HR55AM8681 की तलाशी लेने पर उस कार में से 14 पैकेट मिले जिसे खोलकर देखा तो पैकेट के अंदर गांजा भरा हुआ था इसका वजन76 किलो 742 ग्राम बरामद किया गया वक्त घटना के संबंध में आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थों गांजा जप्त किया। थाना एंडोरी में अपराध क्रमांक 25 / 24 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नियानुसार विवेचना में लिया गया।
उक्त अवैध गांजे के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासा होने की संभावना है आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है.

बरामद मसरूका

1.गांजा 76 किलो 742 ग्राम 22 लाख 80 हजार रुपये
2.एक स्विफ्ट डिजायर कीमत ₹300000
3.कुल बरामद माल मसरूका कीमती 25 लाख 80 हजार रूपए।

सराहनीय भूमिका

1. थाना एंडोरी प्रभारी उप निरीक्षक परशुराम अहिरवार , स.उपनिरीक्षक राम प्रकाश शर्मा ,प्रधान आरक्षक पवन कुमार ,आरक्षक नारायण, संजय, पंकज शर्मा ,जसवंत ,ज्ञान सिंह, रजत ,दिनेश ,सोहनलाल ,योगेंद्र किरार
2.थाना बरोही थाना प्रभारी बारोही उप निरीक्षक अतुल सिंह भदोरिया ,प्रधान आरक्षक त्रिवेंद्र ,आरक्षक ओमवीर समरजीत ,अनिल

3.साइबर सेल टीम साइबर सेल निरीक्षक दीपेंद्र यादव ,साइबर उप निरीक्षक सतवीर सिंह, प्रधान आरक्षक 566 महेश कुमार, प्रधान आरक्षक 315, सत्येंद्र यादव आरक्षक 281 आनंद दिक्षित ,आरक्षक 637 राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[gtranslate]