Monday 17/ 03/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

मालनपुर : उद्योगपति जितेंद्र नागवानी को ठगों ने लगाया 56 लाख का चूना, दूसरे का स्क्रैप दिखाकर ली एडवांस की राशि

मालनपुर : औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के जाने माने उद्योगपति एवं मालनपुर उद्योग संघ के सचिव जितेंद्र नागवानी को ठगों ने झांसे में लेकर 56 लाख ठग लिए ।

फरियादी जितेंद्र नागवनी ने मालनपुर थाने में ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हे। शिकायत में उन्होंने लिखाया है कि 8 मई 2022 को मेरे पास मोहम्मद अली इलियास निवासी बेंगलुरु कर्नाटक का फोन आया कि उनके भतीजे मोहम्मद सिद्दीकी फारूक इमरान, सेमर इंटरप्राइजेज कंपनी डीएम आनंद नगर बेंगलुरु कर्नाटक में उनके पास करीब एक हजार मेट्रिक स्टील स्क्रैप है जिस पर नवानी ने पूछा कि स्क्रैप का क्या रेट है तो 33 रु किलो के हिसाब से सौदा हुआ और साथ ही एडवांस की राशि भी दे दी एडवांस की राशि प्राप्त होने के बाद ठग गायब हो गए फरियादी ने थाने पहुचकर ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

[gtranslate]