पोरसा : आज खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों ने मुरैना व पोरसा में की कार्रवाई पोरसा के कई दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए, बिना लाइसेंस के एक दुकान को सील्ड किया गया पुलिस के सहयोग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजोरिया, राजेश राय पन्ना, संतोष कुमार तिवारी शहडोल के द्वारा मुरैना के आर टी ऑयल एंड स्ट्रीज से सरसों का तेल का नमूना तथा लक्ष्मी आयल एण्ड दाल मिल ए बी रोड मुरैना से सरसों का तेल का नमूना लेकर के पोरसा आये जहां श्याम तेल मिल से सरसों एवं तेल के दो नमूने लिए एवं केला देवी ऑयल मिल से दो तेल के अलग-अलग नमूने लिए तथा साधू सिंह चौराहे पर शिवम मिष्ठान भंडार से दो दुकानों के नमूने तथा शिवा मिष्ठान भंडार से एक नमूना लिया एवं अमानत खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया
बिना लाइसेंस के एक दुकान को पुलिस पोरसा के सहयोग से सील्ड किया गया इस कार्रवाई को देखते हुए अन्य दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद करके के रफू चक्कर हो गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया की साधू सिंह चौराहे पर स्थित मिष्ठान भंडार की दुकानों पर खाद्य सामग्री विक्रेता लाइसेंस नहीं था तथा पोरसा शहर में भी आधे से ज्यादा दुकानदारों पर खाद्य सामग्री विक्रेता लाइसेंस नहीं है खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी आज दुकानदार सटर डाल के चले गए, आज नहीं तो कल उनकी दुकान की जांच की जाएगी तथा अमानत पाए जाने वाली सामग्री के सैंपल लिए जाएंगे जिन दुकानदारों के पास खाद्य सामग्रीय विक्रय का लाइसेंस नहीं होगा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
संवाददाता डॉक्टर यूपीसिंह पोरसा