Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

इंदौर जिले के खुडे़ल में नया तहसील कार्यालय प्रारंभ

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में होगा सुनिश्चित- राजस्व मंत्री श्री वर्मा
विकास के क्षेत्र में सांवेर विधानसभा क्षेत्र रहेगा नम्बर वन- जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट
मंत्री द्वय श्री वर्मा और सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र को सौगात देते हुए तहसील कार्यालय का उद्घाटन

इंदौर : राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र को सौगात देते हुए खुड़ेल में नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी,विधायक श्री मधु वर्मा तथा श्री मनोज चौधरी, श्री दर्शन गिरी जी महाराज, जनपद अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है। राज्य शासन ने राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए राजस्व का महाअभियान प्रारंभ किया है। इसमें अभी तक डेढ़ लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण  हो चुका है। राजस्व का महाअभियान 29 फरवरी तक लगातार चलेगा। हमारा प्रयास है कि एक भी प्रकरण पूरे प्रदेश में लंबित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य शासन राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। अभियान के तहत लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि  हमारा प्रयास है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कोई भी नागरिक परेशान नहीं हो, उनका काम समय-सीमा में हो और उनको इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।

      इस अवसर पर संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे है। सड़कों और पुल-पुलियाओं का निर्माण किया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विकास कार्य हो रहे है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में नर्मदा का जल पहुंचाया जा रहा है। तहसील कार्यालयों के नए भवन बनाए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नंबर वन रहेगा। सांवेर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

      कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मद से सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। खुड़ैल में फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। उन्होंने केंद्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नागरिकों से आग्रह किया कि वे इनका लाभ लेवे। कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीएम श्री अजीत श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री अजय यादव ने भवन निर्माण के संबंध में जानकारी दी।

      इंदौर जिले के खुडेल तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर एक  सौगात मिली है। खुडेल में अब नया तहसील कार्यालय प्रारंभ हो गया है। खुडेल में तहसील कार्यालय बन जाने से ग्रामीणों को अब अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिये इंदौर नहीं आना पड़ेगा। यह तहसील कार्यालय भवन 6 करोड़ 40 लाख रूपये की लागात से बनाया गया है। सर्वसुविधायुक्त इस भवन में 40 कमरे है। नवनिर्मित भवन के चारों ओर तथा मुख्य मार्ग से भवन तक सीसी रोड बनाया गया है। नवनिर्मित भवन का निर्माण 2 वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण किया गया है। संकुल तहसील कार्यालय में 49 गांव सम्मिलित है। इन गांवों के 60 हजार से ज्यादा किसानों/रहवासियों को लाभ होगा। इस कार्यालय के प्रारंभ होने से खुडेल क्षेत्र के 49 गांवों के हजारों लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिये 40 से 50 किलोमीटर दूर कलेक्टर कार्यालय इन्दौर नहीं आना होगा। इंदौर आने में 2 से 3 घण्टे का समय लगता था। नवनिर्मित भवन तहसील कार्यालय खुडैल के मुख्य मार्ग पर होने पर विधानसभा क्षेत्र सांवेर के सबसे अन्तिम छोर के ग्राम नाहर झाबुआ-शिवनी की दूरी में 20 किलोमीटर की बचत एवं समय-श्रम और धन की बचत होगा। नवनिर्मित तहसील भवन में एक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं एक तहसीलदार एक नायब तहसीलदार , 2 आरआई सहित 15 पटवारी कार्यरत रहेगे।

[gtranslate]