Monday 17/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान सर्वे एवं राहत से छूटे नहीं- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश

भिण्ड :  15 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत 11 से 14 फरवरी के मध्य पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों असामायिक वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान राहत और सर्वे से छूटे नही। सर्वे के बाद कलेक्टरों को आरबीसी 6(4) में किसानों को राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए है।

बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिडोंरी, मण्डला, सतना, सिंगरौली, पन्ना, अनूपपुर एवं छतरपुर की 34 तहसीलों के 343 गाँव के 3 हजार 701 किसानों की फसलों के प्रभावित होने की सूचना पर तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिये गये है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुरूप राहत प्रदान करने को कहा है। राहत राशि स्वीकृत करने के लिये पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि ओलावृष्टि प्रभावितों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य शासन द्वारा 121 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गई है। विगत तीन वर्षों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को 1 हजार 820 करोड़ रूपये की सहायता दी गई है।

[gtranslate]