ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि मप्र के इस लेखानुदान में ‘ मोदी की गारंटी और विकसित मध्य प्रदेश’ की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण का ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटियों पर जिस तरह प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया, उसे समय सीमा में पूरा करना पार्टी की प्राथमिकता है।
श्री चौधरी ने कहा कि इस लेखानुदान में अनुसूचित जाति-जनजाति से लेकर किसान, गरीब-महिला और युवा कल्याण सभी वर्ग के लिए राशि का प्रबंध किया गया है। कर्मचारियों और पेंशनर के लिए चार प्रतिशत डीए और महंगाई राहत का प्रवधान किया गया है। जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने लेखानुदान प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा का आभार जताया है।