Monday 17/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

मालनपुर : क्षेत्र में गुंडों को पनपने नहीं दिया जाएगा, की जाएगी कार्रवाई : टी आई परिहार

गोहद / मालनपुर : मालनपुर थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में भय और आतंक का कारण बने कई गुंडे मवालियों पर कार्रवाई थी लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद अब फिर से गुंडे मवाली पनपने लगे तो मालनपुर थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक विश्व दीप सिंह परिहार भी एक्शन मोड में है और गुंडे बदमाशों से निपटने पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि क्षेत्र में गुंडे और बदमाशों को पनपने नहीं दिया जाएगा अगर किसी भी गुंडे और बदमाश ने आमजनों को सताया और शांति व्यवस्था भंग की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और कानूनन तरीके से गुंडे बदमाशों का उचित उपचार किया जाएगा थाना प्रभारी कई ऐसे गुंडे और बदमाशों की कुंडली भी तैयार कर रहे हैं जो आदतन अपराधी है और आए दिन वारदातों को अंजाम देते हैं थाना प्रभारी को सूचना भी मिल रही है कि नोवा चौराहा है के अलावा अन्य स्थानों पर शराबी ,मावली और टुच्चे बदमाश टाइप के लोग जमघट लगाकर बैठते हैं और राह चलते लोगों पर छींटा कशी करते हैं।

थाना प्रभारी ऐसे बदमाशों की सर्जरी करने के मूड में हैं उन्होने क्षेत्र में अपना खुफिया तंत्र भी मजबूत कर दिया है जिससे उन्हें क्षेत्र की पल-पल की जानकारी मिल रही है l थाना प्रभारी ने आम जनों से कहा है कि आमजन भय मुक्त होकर रहे अगर आपके आसपास कोई बदमाश छुपा बैठा है और कोई गैर कानूनी कृत्य कर रहा है तो मुझे सूचित करें हम आपका नाम गुप्त रखेंगे और हर संभव आपकी मदद करेंगे थाने के दरवाजे आपके लिए सदैव खुले हैं आप चाहे जब जाकर गुप्त जानकारी दे सकते हैं मेरे रहते क्षेत्र में कोई भी गुंडा सर उठाने नहीं पाएगा।

पुलिस हर संभव आम जनता के साथ खड़ी है आम जनों का भी दायित्व और कर्तव्य बनता है कि पुलिस का साथ है पुलिस से डरे पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है

[gtranslate]