शासकीय सीनियर बालक छात्रावास में छात्रों को बांटे गए ट्रैकसूट, छात्रों ने मनाया अधीक्षक का जन्मदिन
मालनपुर : शिक्षा ज़रूरी है क्योंकि यह ज्ञान, कौशल और महत्वपूर्ण सोच विकसित करती है, जो व्यक्तिगत विकास, बेहतर करियर, आर्थिक स्थिरता और समाज में सकारात्मक योगदान के लिए आवश्यक है, यह अंधविश्वास और अज्ञानता से बचाती है और व्यक्ति को आत्मनिर्भर व जिम्मेदार नागरिक बनाती है।
यह हमें दुनिया को समझने और समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करती है यह बात मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सोनी ने शासकीय सीनियर वाला का छात्रावास में छात्रों को ट्रैकसूट वितरण व अधीक्षक के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही उन्होंने छात्रों को शिक्षा से संबंधित कई जानकारियां दी।
यहा बता दे कि शासकीय सीनियर बालक छात्रावास में गुरुवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रावास अधीक्षक बृजेश कुमार मौर्य और मुख्य अतिथि थाना प्रभारी के साथ सभी छात्रों को ट्रैक सूट वितरण किए इस अवसर पर छात्रों ने अधीक्षक श्री मौर्य का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया और मालाएं पहनाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर थाना प्रभारी और पत्रकार बंधुओ ने भी अधीक्षक को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




