ग्वालियर : जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने यह कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से भितरवार तहसील के अंतर्गत बेलगड़ा के समीप स्थित सिंध नदी में छापामार कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में मौके पर रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न दो पण्डुब्बियाँ नष्ट कराई गईं। साथ ही एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाई गई है। प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।




