भिंड : शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अंतिम अवसर प्रथम चरण दिनांक 7 सितम्बर 2024 MOM ब्रॉंच तथा Civil और C.S. ब्रॉंच के लिये 10 सितम्बर 2024 तक रखा है।
प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड ने बताया कि इच्छुक छात्र/छात्राऐं प्रवेश हेतु Online रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक MOM ब्रॉंच के लिऐ तथा 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक Civil, CS ब्रॉंच के लिए कर सकते हैं। तत्पश्चात दिनांक 7 सितम्बर 2024 को MOM तथा Civil/CS 10 सितम्बर 2024 को 10.30 बजे कॉलेज में प्रवेश हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
प्रथम चरण के उपरांत रिक्त सीटों पर प्रवेश 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक होंगे।