Wednesday 30/ 04/ 2025 

ब्रह्माकुमारी आश्रम में पत्रकार बंधुओ के साथ होली और भाई दूज का त्यौहार मनाया गयामालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायत

ग्वालियर : पनिहार पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी किए गए ट्रक को महज 4 घंटे में बरामद किया

ग्वालियर : पनिहार पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे के भीतर चोरी किए गए ट्रक और उसके माल को बरामद कर लिया। फरियादी सतीश रावत ने पुलिस को सूचित किया कि उनका ट्रक, जो प्लास्टिक दाना लोड करके बैंगलोर जा रहा था, 23 अगस्त 2024 को रात 11 बजे भारत पेट्रोल पंप पर खड़ा था। अगले दिन, ट्रक की अनुपस्थिति की सूचना मिली।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, श्री धर्मवीर सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश मिलने पर एसडीओपी (ग्रामीण) श्री चंद्रभान सिंह चडार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक धवल सिंह चौहान और उनकी टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे डबरा में पकड़ लिया। आरोपी मलखान सिंह रावत को गिरफ्तार कर ट्रक और 30 टन प्लास्टिक दाना, जिसकी कुल कीमत लगभग 85,69,000 रुपये है, को बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी: मलखान सिंह रावत, निवासी लक्ष्मी कालोनी, डबरा, ग्वालियर

जप्त मशरूका: ट्रक क्रमांक आर.जे.-11-जीसी-3655 और 30 टन प्लास्टिक दाना

सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी पनिहार निरीक्षक धवल सिंह चौहान, सउनि किशोर सिंह भदौरिया, आरक्षक लोकेन्द्र जाट, आरक्षक बजेश यादव, आरक्षक रिंकू यादव, और पुलिस कन्ट्रोल रूम के सउनि अजय शुक्ला, आरक्षक हितेन्द्र शर्मा, आर. विनय राजावत।

[gtranslate]