Sunday 16/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रो. डॉ. चिम्मन हिंडोलिया बोले बीजेपी ने विकास के नाम पर किया भ्रष्टाचार, जनता करेगी सत्ता से बेदखल

बटी गर्ग
Mob.9826815098

भिंड / कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बरैया समर्थक वोद गुरु प्रो.डॉ. चिम्मन लाल हिंडोलिया ने प्रेस वार्ता कर कहा कि भिंड दतिया संसदीय सीट से भाजपा 35 सालों से जीत रही है लेकिन क्षेत्र में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है ,वर्तमान सांसद का तो यह हाल है कि वह कहीं पर भी नहीं गईं और उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करायाl औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर मैं किसानों की जमीनें उद्योग विभाग में चली जाने के कारण वह भूमिहीन हो चुके हैं और उनके घरों में नौजवान बच्चे पढ़े-लिखे बैठे हैं लेकिन कारखाना प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं lबरैया जी के सांसद बनने के बाद स्थानीय लोगों को कारखाने में रोजगार देने का मुद्दा उठाया जाएगा l और भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी l उन्होंने कहा भाजपा विकास, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों से लोगों को भटका रही है lभाजपा संविधान विरोधी है वह संविधान खत्म करना चाहती है l भाजपा 405 की बात करती है लेकिन 1 50 से भी ज्यादा पार नहीं हो पाएंगे l35 सालों से भाजपा के जीते हुए सांसदों ने खूब भ्रष्टाचार किया है लेकिन जनता अब इनकी करतूत समझ चुकी है और अब वह परिवर्तन चाहती हैl उन्होंने कहा की फूल सिंह बरैया स्थानीया होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी में एक बड़े चेहरा माने जाते हैं वह जनता के लोकप्रिय है और सभी वर्गों के नेता हैं और उन्हें सर्व समाज के लोग इस बार वोट कर रहे हैं उन्होंने तो यहां तक कहा कि फूल सिंह बरैया करीब 2 लाख से ज्यादा मतों से जीत रहे हैं l जनता अब जल्द ही भाजपा प्रत्याशी को मुरैना भेजने का काम करने वाली हैl उन्होंने कहा हम सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मेहनत कर रहे हैं और हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा हैl और फूल सिंह बरैया प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं

[gtranslate]