Saturday 15/ 03/ 2025 

मालनपुर : आपसी सद्भावना और भाईचारे के साथ बनाएं होली का त्यौहार, हुडदंग मचाया तो होगी कार्रवाई – टी आई सोनीमालनपुर : शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक ने मेधावी छात्रों को दिए उपहार, पालकों का भी किया सम्मानमुरैना : कुशलता पूर्ण कार्य सीखने को मिलते हैं शिविर में – शशि बल्लभ शर्मामालनपुर : शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद भी जरूरी, खेलकूद से होता है शारीरिक ओर मानसिक विकास :- टी आई यादवमुरैना : परीक्षा देने जा रही 10वीं की छात्रा रोड़ एक्सीडेंट में घायल, घायल अवस्था में दी परीक्षा बिहार ; लड़की संग पहले डांस किया फिर कर ली स्टेज पर ही शादी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरलभिंड : एम.जे.एस कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की उठी मांग, कॉलेज विद्यार्थियों ने भिंड कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनमालनपुर : सीएसआर फंड में हुए भ्रष्टाचार और फर्जी स्वयं सेवी संस्थाओं पर कार्यवाही को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से शिकायत कीमालनपुर के कारखानों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं के रोजगार का उठा मुद्दा, कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची शिकायतBhind : A perfect Holi Gift to the family of Indal Singh 

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस आवास योजना के 144 आवास गृहों का किया लोकार्पण

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश पुलिस आवास योजना के अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर में शिलापट्टिका का अनावरण कर 144 आवास गृहों का लोकार्पण किया। उन्होंने परिसर का अवलोकन किया तथा पुलिस परिवार के सदस्यों से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचनाविकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश मकवाना तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रबंध संचालक म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम श्री उपेन्द्र जैन तथा पुलिस अधिकारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 25 हजार मकान बनाने का लक्ष्य है। जिसमें 11 हजार 500 मकान बनना आरंभ हो गए हैं और लगभग 10 हजार आवास पूर्ण हो गए हैं। इसी कड़ी में भोपाल में 144 आवासों का शिलान्यास किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस का प्रयास है कि जिले से लेकर अनुभाग एवं थाना स्तर पर भी ऐसे भवन जल्द बनें, जिससे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके।

[gtranslate]